Meri MAA
Meri MAA
नमस्कार दोस्तों मैं अपनी लाइफ का कुछ वाक्यांश आपके सामने रख रही हूं जरा गौर से पढ़िए गा।
घर की हिटलर कौन होती है यह तो आपको अच्छे से पता ही होगा हां मैं जिसकी बात कर रही हूं।
उन्हें हम प्यार से माताजी कहते हैं हमारी मॉम हिसाब किताब में हमारी गुरु की भी गुरु मजाल है जो कोई गलती हो जाए भूल से भी, घर का लेखा- जोखा उनके हाथ में होता है क्या सामान लगेगा कितना लगेगा कब लगेगा लिस्ट रहती पूरी है उनके पास,
उन्हें हम प्यार से माताजी कहते हैं हमारी मॉम हिसाब किताब में हमारी गुरु की भी गुरु मजाल है जो कोई गलती हो जाए भूल से भी, घर का लेखा- जोखा उनके हाथ में होता है क्या सामान लगेगा कितना लगेगा कब लगेगा लिस्ट रहती पूरी है उनके पास,
और पापा की मजाल है जो उनके सामने मुंह खोल दे और गलती से अगर कुछ बोल दिया तो कर लो पूरा काम आप, पापा जी चुप हो जाते हैं "घर की लक्ष्मी और जंगल की शेरनी से पंगा लेना आसान काम तो होता नहीं है , चलाना तो पड़ता है वो कहावत तो सुनी होगी आपने
"तालाब में रहकर मगर से बैर नहीं करना चाहिए"
"तालाब में रहकर मगर से बैर नहीं करना चाहिए"
अब मैं कुछ ज्यादा ही बोल रही हूं लेकिन क्या करूं मजबूर हूं कुछ तो जानती हूं ना, मेरी मां हिसाब किताब में दादी को भी एक कदम पीछे कर देती है नियम धर्म में मेरी नानी को भी पीछे कर देती है उनके बारे में क्या कहूं जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है जो भी करती हैं दिल से करती हैं ।
उनका एक वाक्यांश इतना अलग है कि मैं आपको बोल नहीं सकती वह बहुत कम पढ़ी लिखी है और वह उतना नहीं समझती नहीं जानती हैं मगर उनका नॉलेज बहुत ही अच्छा है और पुराने समय के अपुराने रूल्स के खिलाफ हो जाती हैं और कई गलत नियम का विरोध कर देती है कभी-कभी तो लगता है कि जैसे रहीम और कबीर दास जी एक साथ बोल रहे हो उनकी वाणी में इतनी कट्टरता है सत्य का समर्थन करने को किसी से नहीं नहीं डरती।
ज्यादा बडाई मारते हैं उनकी भी पोल खोल कर रख देती हैं जो झूठ बोलते हैं उनकी भी पोल खोल कर रख देती हैं इसलिए ज्यादा बोलने से डरता है व्यक्ति उनके सामने जो भी है बहुत अच्छी है दिल की बहुत साफ है मैं भी उन्हीं की तरह व स्वभाव की हूं।😜
"संसार में बस एक ही न्यायालय ऐसा है जहां सारे गुनाह माफ हो जाते हैं और वह है मां"
धन्यवाद मित्रों और मुझसे जो भी गलती हुई हो उसके लिए क्षमा करें और मेरे स्टोरी पर लाइक कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह कैसा लगा
संसार की हर मां के लिए एक कमेंट एक लाइक तो बनता है 🙏
संसार की हर मां के लिए एक कमेंट एक लाइक तो बनता है 🙏
Comments
Post a Comment