Posts

Showing posts from February, 2020

उठो नारी उठो

उठो नारी उठो सुनो स्त्रियों तुम्हारा सज धज कर घर मैं रहना, या तुम्हारा रूप जगत व सुंदरता और अपने आप में बहके व व्यस्त रहना ,यह हमारे समाज के लिए बहुत बड़ा अभिशाप बनते जा रहा है। उठो और अपनी चेतना को जगाओ और समाज में फैली बुराइयों को मिटाओ। इतना पढ़ो और इतना ज्ञान अर्जित करो कि तुम्हें कोई भी अपने हिसाब से ना चला पाए अपनी खुद की एक पहचान बनाओ और एक जिम्मेदारी और कर्तव्य निष्ठा को सर पर उठाओ। जिससे कोई भी  बेवकूफ ना बना सके अपने हर रिश्ते और हर धर्म को निभाओ मगर अपनी आत्मा और अपनी पसंद को दांव में मत लगाओ। गलत राह मत चलो गलत तरीके से विवाह मत करो पहले अपने पैर पर खड़े हो जाओ उसके बाद फिर अपनी जिंदगी और अपने सपनों को सही दिशा में ले जाओ। अब तुम्हारे बैठे रहने से यह समाज व परिवार और यह देश पिछड़ रहा है उठो जागृत हो जाओ और अपनी शिक्षा का उचित विस्तार कर उसे सही मार्ग पर लगाओ फिर देखना यह समाज यह परिवार सही राह आगे मैं बढ़ेगा और आपकी नेक राह पर ही चले गा।
Image
Image
Image

Meri MAA

Meri MAA नमस्कार दोस्तों मैं अपनी लाइफ का कुछ वाक्यांश आपके सामने रख रही हूं जरा गौर से पढ़िए गा। घर की हिटलर कौन होती है यह तो आपको अच्छे से पता ही होगा हां मैं जिसकी  बात कर रही हूं। उन्हें हम प्यार से माताजी कहते हैं हमारी मॉम हिसाब किताब में हमारी गुरु की भी गुरु मजाल है जो कोई गलती हो जाए भूल से भी, घर का लेखा- जोखा  उनके हाथ में होता है क्या सामान लगेगा कितना लगेगा कब लगेगा लिस्ट रहती पूरी है उनके पास, और पापा की मजाल है जो उनके सामने मुंह खोल दे और गलती से अगर कुछ बोल दिया तो कर लो पूरा काम आप, पापा जी चुप हो जाते हैं "घर की लक्ष्मी और जंगल की शेरनी से पंगा लेना आसान काम तो होता नहीं है , चलाना तो पड़ता है वो कहावत तो सुनी होगी आपने "तालाब में रहकर मगर से बैर नहीं करना चाहिए" अब मैं कुछ ज्यादा ही बोल रही हूं लेकिन क्या करूं मजबूर हूं कुछ तो जानती हूं ना, मेरी मां हिसाब किताब में दादी को भी एक कदम पीछे कर देती है नियम धर्म में मेरी नानी को भी पीछे कर देती है उनके बारे में क्या कहूं जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है जो भी करती हैं दिल से करती हैं । उनका एक...
Image
 इस डायरी के पन्ने में लिखी हुई एक एक बात सत्य है इस बात को जब हम गौर से समझते हैं तो हम जानते हैं कि इसका मेन उद्देश्य हमारी अंतर क्रियाओं में परिवर्तन करना है जब हम अपने किसी समस्या से जूझ रहे होते हैं तब मन पर नियंत्रण पाने हेतु हमे यह वाक्यांश अवश्य पढ़ना चाहिए इससे हमारे मन को संतुष्टि एवं ज्ञान तत्व की प्राप्ति होती है ज्ञान के बगैर सब कुछ सुना और अधूरा है बिना विवेक के इस्तेमाल के आप अपने जीवन को एक क्षण भी आनंद के साथ नहीं जी सकते हैं इसलिए हम हैं कोई भी कार्य करने की जरूरत है तो सबसे पहले हमें यही कार्य करना चाहिए कि हम हैं पूर्ण रूप से सक्षम सभ्य एवं शालीनता रखनी चाहिए

अच्छाई और बुराई दोनों हमारे अंदर है

अच्छाई और बुराई दोनों हमारे अंदर है...* *जिसका अधिक प्रयोग करोगे वो उभरती व निखरती जायगी...!!!*       मैंने बहुत से लोगों को देखा है दूसरों में नुस्क निकालते रहते हैं। दूसरों में नुस्क निकालना बहुत ही आसान काम होता है सबसे कठिन काम तो अच्छाई देखना होता है।जीवन में अपनी अनुभूतियों को महसूस करने की कोशिश करती हूं कि कहीं मेरे द्वारा कोई गलती तो नहीं हो गई, इसके द्वारा में अपने आप को हर गलती से बाहर कर लेती हूं क्योंकि गलती करना अपनी जगह पर है और उसे सुधार कर आगे बढ़ना अपनी जगह पर है अगर हमें पता है कि हम यहां गलत हैं तो हमें वहां से सही होने की कोशिश करनी चाहिए ना कि उसमें उलझे रहना चाहिए उसमें हमारा ही फायदा है।                         

New think

New think  Namaskar mere Priya sathiyon main iss side main nayi hun Mere dwara audio video pictures photography post karungi Apne dwara create painting lyrics and stories comedies sab kuch share karna chahti hun🙏 Dil ki baat samajh mein nahin aata kya kahun Magar kehna to bahut kuchh chahti hun lekin darti hun kahin koi baat kisi Ko buri Na lag jaaye har bar har bar mein kab Tak sakti hun kya aurat hona gunah hai hi agar gunah nahin hai to fir kyon log humko kamjor samajh kar hamara virodh karte rahte hain hamen aage padhne se rote rahte hain main bahut chahti thi apni life mein ki main hamesha positive raha hun Magar mujhe negative karne Wale Kam nahin mile hamesha hamesha kisi ne kisi 50 se mujhe nicha dikhaya gaya ek aurat hone ke naate kya Mera itna bhi farj nahin tha ki main apni zindagi apni pasand se Ji sakun mujhe har bar yah samjhaya Gaya ki tum aurat Ho Tum ladki Ho tumhen bachke rahana chahie maine bahut kuch Suna sa samjha uske bad mein itna yakin kar sakti hoon ...