में आरती सनोडिया, पिता खुर्सीराम सनोडिया, का विवाह रविशंकर उर्फ सोनी सनोडिया, पिता जगन्नाथ सनोडिया से ग्राम- पिपरिया पंचायत- , तहसील-, जिला- , मई 2010 मैं हुआ था। मेरी शादी को लगभग11 साल हो चुके हैं। शादी के कुछ दिन बाद ही मुझे यह पता चला कि यह एक नंबर के शराबी हैं। फिर भी मैं उनके साथ जीवन निर्वाह करने को तैयार हो गई। मैंने उनके साथ बड़ी कठिनाई से गांव पिपरिया में 1 साल बिताए, मेने गांव में बच्चो को कोचिंग क्लास देने लगी तो उन्होंने दारू पी कर लड़ाई की उन्होंने बहुत प्रकार की पाबंदी मुझ पर लगाई बहुत से प्रकार के इल्जाम लगाए और मुझ पर शक भी किया और मुझपे कभी-कभी लड़ाई झगड़े में हाथ भी उठाए,फिर भी मैंने सोचा छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ न बनाकर मैंने अपने जीवन को उनके साथ बिताने की पूरी कोशिशें की, फिर में उनके साथ नागपुर में रहने चली गई वहां हम रूम से रहे। और इस तरह गांव में 1 साल और नागपुर में 4 साल कुल शादी के 5 साल हम साथ रहे।इन 5 सालो में हमारे कोई बच्चे नही हुए, और इन्होने लडाई-झगडे में कई बार मुझे बांझ भी बोला जिससे में बहुत दुखी होती रही, फिर हमने किस्त में प्लाट भरा थ...