Posts

Showing posts from April, 2020

tiger love बाघ का प्रेम

tiger love बाघ का प्रेम भाग 2 अब आमना बघवा को किसी न किसी बहाने दूर रखती और चाहती कि वह उससे दूर ही चला जाए   क्यों बेचैन होकर उसकी याद में रोता भी लगता अब वह खाना भी नहीं खाना चाहता था मगर वह भी कब तक भूखा रहता आव देखा ना ताव उसने आज खाना खा लिया और सोचा कि अब आमना उससे प्रेम नहीं करती वह रोने लगा रोते रोते ही सो गया आमना दूर से जाते हुए बघवा को देखती है और सोचती है कि इसे हो सकता है नींद में ही ले जाकर जंगल में छोड़ दिया जाए तो कैसा रहेगा मगर बेचारी यह भी सोचती कि छोटा सा बच्चा है क्योंकि उसे बघवा नहीं दिखता था उसका बचपन दिखता था अब बचपन में जिस तरह हम मासूम और भोले होते हैं उसी तरह बघवा भी मासूम और भोला है क्योंकि उसकी मां उसके साथ नहीं है अगर उसकी मां उसके साथ होती तो मुझे यह नौबत ही नहीं आती कि बघवा को घर लेकर आ जाऊ अब बघवा बड़ा हो रहा है।......................... अब  एक दिन घर में बिल्ली आई तो बघवा ने बिल्ली को देखते ही उस पर धावा बोल दिया बघवा बिल्ली को दौड़ा दौड़ा कर उसे थका दिया अंत में बिल्ली थक कर बैठ गई बघवा अपने पंजे से बिजली को ऐसी चमात मारी की बिल्ली...
My meera

tiger love बाघ का प्रेम

tiger love बाघ का प्रेम भाग 1 एक लड़की  है जिसका नाम आमना है।उसके पिताजी उसका भाई और उसकी बहन तीनों  घर में रहते हैं। और उसकी मां मर चुकी है।   कुछ न कुछ खालीपन सा महसूस करती है उसे समझ में नहीं आता कि वह क्या करें जैसे तैसे उसके बचपन के दिन गुजर जाते हैं फिर वह बड़ी हो जाती है अब वह काफी समझदार है 18 वर्ष की आमना अब सोचती है कि उसकी लाइफ किस दिशा में जानी चाहिए उसका सपना  है। कि वह एक मशहूर राइटर बने और वह उसके लिए बहुत प्रयास करती है क्योंकि राइटर एक रॉयल्टी होता है उसके सपने बड़े होते हैं। बचपन से ही बड़ी-बड़ी बातें करता है बचपन से ही होनहार  होता है तो उसको राइटर बनने का सपना पूरा करना है। मगर बीच में होता क्या है कि उसका जो सपना है वह उसे भावुक भी करता है और थोड़ा सा हिम्मत भी देता है   एक  कवि हो या लेखक हो या जो भी  शायर हो उनकी भावनाओं का एक अनूठा संगम होता है भावनाओं में बहुत से कार्यों को अंजाम दिया करते हैं आमना भी ऐसी ही लड़की थी अपनी भावनाओं को सबसे ज्यादा महत्व देती थी मगर क्या हो सकता था वह अपनी सभी परिवार जन से बहुत प...
Hello friends this is made by me This is a very nice chemestry boy and girl .................to be countineu