Navratri devi geet by AARTI

 

देवी गीत नवरात्री


1) मेरी मां का श्रृंगारा प्यारा प्यारा,न्यारा न्यारा 2
दरबारा लगे है सबसे प्यारा , न्यारा न्यारा, .2

मैया को मैं चुनरी औढाऊ(उपर)
करू में सोला सिंगार(नीचे)
मैया की में हो गई दीवानी(उपर)
मैया से हो गया प्यार....2(नीचे)

मेरी मां का सिंगारा प्यारा प्यारा ,न्यारा न्यारा

ऊंचे पर्वत रहती है मैया(उपर)
संग रहे भैरव लाल(नीचे)
भक्तों को मां दर्शन देती(उपर)
करती है उनको दुलार2(नीचे)

मेरी मां का श्रृंगारा प्यारा प्यारा ,न्यारा न्यारा

शुंभ निशुंभ को मारी रण में(उपर)
मच गई हा हा कार(नीचे)
दानव दल पर टूट पड़ी मां(उपर)
होके सिंह सवार2(नीचे)

मेरी मां का श्रृंगारा प्यारा प्यारा , न्यारा न्यारा
दरबारा लगे है सबसे प्यारा , न्यारा न्यारा,

प्यारा प्यारा...3 एंड......


2)मैया की चुनरी गोटेदार

मैया रहती  सिंह सवार,

मैया का लाल है सिंगार

मैया रहती सिंह सवार....(मुखड़ा)


मैया की चुनरी.(नीचे)

मैया की चुनरी (ऊपर)...2


भक्तों की  सुन ले तू ये पुकार

गले में माला मुंड हजार

हमको भी दे थोड़ा सा प्यार

मैया की चुनरी गोटेदार


मैया की चुनरी गोटेदार

मैया रहती  सिंह सवार,


मैया की चुनरी.(नीचे)

मैया की चुनरी (ऊपर)...2


जात पात का भेद न माने

तू ही मेरे मन की जाने

नैया मेरी लगा दे पार

मैया की चुनरी गोटेदार


मैया की चुनरी गोटेदार

मैया रहती  सिंह सवार,


मैया की चुनरी.(नीचे)

मैया की चुनरी (ऊपर)...2



ब्रम्हा विष्णु तेरे साहारे

लक्ष्मी देखो आरती उतारे

सबकी मन्नत कर साकार

मैया की चुनरी गोटेदार


मैया की चुनरी गोटेदार

मैया रहती  सिंह सवार,


मैया की चुनरी.(नीचे)

मैया की चुनरी (ऊपर)...2



3)अम्बे मां मेरी आओ ना आओ ना

मेरी तुम हो जाओ ना

गरबा रास रचाओ ना रचाओं ना

मेरी तुम हो जाओ ना


चुनरी लाल चढ़ाई है (नीचे)

रेशम की बनवाई है.. (ऊपर)2

चुनरी आज लहराओ ना लहराओ ना

मेरी तुम हो जाओ ना......


अम्बे मेरी आओ ना आओ ना

मेरी तुम हो जाओ ना


पर्वत में तू रहने वाली

सबकी बिगड़ी बनाने वाली

द्वार हमारे आओ ना आओ ना

मेरी तुम हो जाओ ना


अम्बे मेरी आओ ना आओ ना

मेरी तुम हो जाओ ना


महिषासुर को मारा है

रण में उसको पछाड़ा है

विजय सफल बनाओ ना बनाओ ना

मेरी तुम हो जाओ ना.....



गरबा रास रचाओ ना राचाओ ना

मेरी तुम हो जाओ ना.....


अम्बे मां मेरी आओ ना आओ ना

मेरी तुम हो जाओ ना .....3एंड



4)शायरी लाइन

1)मैया को सोहे लाला चुनरी

मैया लाल ही सिंगार ह

शेरो में बैठी शेरा वाली

मैया लाल ही सिंगार ह


2)मैया तेरी चुनरी ह लाल रंग की

आज मोहे रंग से लाल रंग ही

गीत है गए मीत है बनाए

शुभा शुभा रेट बस तेरा नाम ही


3)ऊंचे पर्वत में बेटी मां शेर पे सवार ह

मेरी मैया से मुझको प्यार ह

उसके बिना कोई दिन न गवारा

मेरी मैया का मुझको इंतजार ह


Comments

Popular posts from this blog

Short story ...

Project short story

Mahakumbh ghumne gye