Navratri devi geet by AARTI
देवी गीत नवरात्री 1) मेरी मां का श्रृंगारा प्यारा प्यारा,न्यारा न्यारा 2 दरबारा लगे है सबसे प्यारा , न्यारा न्यारा, .2  मैया को मैं चुनरी औढाऊ(उपर) करू में सोला सिंगार(नीचे) मैया की में हो गई दीवानी(उपर) मैया से हो गया प्यार....2(नीचे)  मेरी मां का सिंगारा प्यारा प्यारा ,न्यारा न्यारा ऊंचे पर्वत रहती है मैया(उपर) संग रहे भैरव लाल(नीचे) भक्तों को मां दर्शन देती(उपर) करती है उनको दुलार2(नीचे)  मेरी मां का श्रृंगारा प्यारा प्यारा ,न्यारा न्यारा शुंभ निशुंभ को मारी रण में(उपर) मच गई हा हा कार(नीचे) दानव दल पर टूट पड़ी मां(उपर) होके सिंह सवार2(नीचे)  मेरी मां का श्रृंगारा प्यारा प्यारा , न्यारा न्यारा दरबारा लगे है सबसे प्यारा , न्यारा न्यारा, प्यारा प्यारा...3 एंड...... 2)मैया की चुनरी गोटेदार मैया रहती सिंह सवार, मैया का लाल है सिंगार मैया रहती सिंह सवार....(मुखड़ा) मैया की चुनरी.(नीचे) मैया की चुनरी (ऊपर)...2  भक्तों की सुन ले तू ये पुकार गले में माला मुंड हजार हमको भी दे थोड़ा सा प्यार मैया की चुनरी गोटेदार मैया की चुनरी गोटेदार मैया रहती...