आरती सनोडिया bhole bhajan
हो भोले हो भोले
बोले बोले बोले तू क्यों ना मुझसे बोले
तुम मुझसे ना मुझसे ना मुझसे ना बोले
शरीर है गरम
दिल है नर्म
टूटा है देखो
मेरा हर इक भ्रम
ओ भोले..........
माफ कर दे
हो गयी जो भूल
हम तो है तेरी
चरणों की धूल
ओ भोले............
तू है भोला
और भंडारी
मांगे वरदान
दुनिया सारी
ओ भोले...........
आया मैं देख
तेरी ही गली
बातें ये मेरी
दूर तक चली
ओ भोले.......
Comments
Post a Comment