Tiger love (बाघ का प्रेम)
भाग-4 एक प्रेम कहानी लड़का लड़की से मिलने के लिए जंगल के रास्ते से 30 किलोमीटर दूर गांव जाया करता था जहां उसकी प्रेमिका रहती थी वह भी जंगल में आधी रात को आया करती थी 12 से 3 आजमगढ़ में टाइम बिताया करते थे फिर वह घर वापस आ जाता वह तो अपने घर चली जाया करती थी। इसी तरह की होती रहती थी उनकी मुलाकात वापस 1 दिन दोनों मिल ही रहे थे कि अचानक उनको एक झुंड भेड़ियों का नजार आया लड़के और लड़की ने दोनों ने डर कर अपने आप को पेड़ में चढाया तो बचे लेकिन वह भेडियो का झुंड अभी भी वहां आसपास घूम रहा है वह क्या करते कुछ कर भी तो नहीं सकते आमना को लगा कि मुझे कुछ करना चाहिए तभी आमना ने अपने दोनों हाथों को मिलना शुरू किया और और कहां पर है अपने प्रेमी को प्रेम से गले लगा कर बोली डरो मत हम यहां से निकल जाएंगे तब वह भी बोला नहीं मैं डर नहीं रहा हूं मगर मुझे आज अजीब सा महसूस हो रहा है अब मैं कहती है मुझे भी लग रहा है लेकिन मैं क्या करूं हम लोगों की मजबूरी नहीं होती तो हम ऐसे जंगल में कभी नहीं मिला करते लेकिन अगर कुछ लिखा होगा किस्मत में तभी ऐसा हो रहा है तभी वहां से भेड़ियों का झुंड चला जाता है ...